कासगंज। जिले की कोतवाली सोरों क्षेत्र के शिव मंदिर के गेट में करंट उतर आया जिससे मंदिर में पूजा करने गये एक शिव भक्त की करंट लगने से मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। सोरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना गांव लहरा चौकी के समीप बने शिव मंदिर की है। दतलाना निवासी 60 वर्षीय सुगड़ सिंह पुत्र गज्जू सिंह लहरा के शिव मंदिर पर शनिवार की सुबह 11:20 मिनट पर जलाभिषेक करने के गये थे। जैसे ही उन्होंने मंदिर के गेट को खोलने का प्रयास किया, तभी मंदिर के गेट में आ रहे करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। वह बुरी तरह से झुलस गये।
ग्रामीणो द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल पहुंच कर घायल सुगड़ सिंह को लेकर जिला अस्पताल पहुंची । जहां चिकित्सकों ने सुगड सिंह को मृत घोषित कर दिया। उधर जानकारी मिलते ही सुगड सिंह के स्वजन जिला अस्पताल पहुंच गये। जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में विधिक कार्रवाई की जाएंगी।
