देवरनियां कस्बे जलभराव से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

SHARE:

देवरनियां। लगातार हो रही बारिश से इलाके की‌‌ नदियों का जलस्तर बढने लगा है। सबसे ज्यादा खतरा ढुडनियां नदी किनारे स्थित गांव भैरपुरा के मकानों और स्कूली बच्चों का है।वृहस्पतिवार रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार और शनिवार को भी जारी रही इससे बहगुल, ढुडनियां, सिंधय्या, देवरनियां नदियों का जलस्तर बढ गया है। ढुडनियां नदी किनारे स्थित गांव भैरपुरा के कयी मकान नदी किनारे स्थित हैं, और कंपोजिट विघालय भी नदी किनारे स्थित है। अगर नदी का जलस्तर बढता गया तो पानी स्कूली रास्ते में आ जाएगा और नदी किनारे स्थित घरों को भी खतरा मंडराने भी लगेगा । ग्राम प्रधान मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि नदी किनारे पिचिंग बनाने की मांग कई बार की जा चुकी है,मगर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

 

 

उधर नगर पंचायत देवरनियां में जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। राजकीय पशु चिकित्सालय, बिजलीघर, देवरनियां-मुंडिया जागीर रोड, रामजानकी मंदिर रोड,गुनाह रोड पर जलभराव बना हुआ है, हालांकि नगर पंचायत चेयरमैन मो.कलीम अंसारी द्वारा जलभराव की समस्या हल करने के लिए पानी निकासी को चोक नाले और ‌नालियों की सफाई कराई जा रही है,मगर उससे कुछ खास राहत नगर वासियों को नहीं मिल सकी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!