मिनी बाईपास पर खुला देव वंश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर, सस्ती दरों पर मिलेगा बेहतर इलाज

SHARE:

जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार ने किया उद्घाटन, शहर के कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

 

ओमकार गंगवार

बरेली। मिनी बाईपास पर एक नई स्वास्थ्य सुविधा के रूप में देव वंश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की शुरुआत हो गई है। अस्पताल का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल एवं पूर्व सपा सरकार में मंत्री रहे भगवत शरण गंगवार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बना दिया।

अस्पताल की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। देव वंश हॉस्पिटल के प्रबंधन ने दावा किया कि यहां मरीजों को सस्ती दरों पर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह अस्पताल खासतौर पर आसपास के इलाकों और मीरगंज क्षेत्र की जनता के लिए राहत भरा साबित होगा।

अस्पताल की स्थापना का उद्देश्य आमजन को किफायती दरों पर ट्रामा और मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में चिकित्सा जगत से जुड़े विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!