बरेली। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को बरेली एयरपोर्ट पहुंचे, जहाँ उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के तहत चेंज ओवर किया। उनके आगमन की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता एयरपोर्ट पर पहुंच गए और उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। वरिष्ठ नेताओं ने उपमुख्यमंत्री को बुके देकर उनका अभिवादन किया और उनसे मुलाकात कर प्रदेश की राजनीतिक और विकासात्मक गतिविधियों पर चर्चा की।
डिप्टी सीएम के बरेली आगमन को लेकर भाजपा नेताओं में काफी उत्साह दिखा। पार्टी के विधायक और कई पदाधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। सभी ने उपमुख्यमंत्री के साथ संक्षिप्त मुलाकात की और उनसे प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा आगामी कार्यक्रमों पर बातचीत की।
बताया गया कि डिप्टी सीएम का बरेली एयरपोर्ट पर रुकने के बाद आगे रामपुर जाने का कार्यक्रम था। केशव प्रसाद मौर्य रामपुर में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन किया। इस मौके पर उन्होंने एकता, राष्ट्रहित और युवा शक्ति को लेकर महत्वपूर्ण संदेश भी दिए।












