भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच रद्द करने के लिए बरेली कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

SHARE:

बरेली । दुबई में 17 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर विरोध के स्वर तेज हो गए है। इस मैच को रद्द कराने की मांग को लेकर बरेली में एक सामाजिक संगठन और युवाओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि ऐसे संवेदनशील समय में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन न सिर्फ शहीदों के बलिदान का अपमान है, बल्कि यह राष्ट्रीय भावना के भी खिलाफ है।

ज्ञापनकर्ताओं ने कहा है कि 26 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष नागरिकों और जवानों की जान गई थी, जिसमें पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की भूमिका स्पष्ट रूप से सामने आई थी। इस घटना के बाद देशभर में भारी आक्रोश है।

ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि भारत सरकार ने 24 अप्रैल 2025 को ऐतिहासिक सिंधु जल समझौते को एकपक्षीय रूप से समाप्त कर पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंधों को विराम दे दिया है। ऐसे में उसके साथ किसी भी स्तर पर क्रिकेट संबंध बनाए रखना न सिर्फ राष्ट्रहित के विरुद्ध है, बल्कि यह शहीदों के बलिदान का भी अपमान है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कठोर रुख नहीं अपनाता, तब तक उससे किसी भी प्रकार के खेल संबंध, विशेषकर क्रिकेट, समाप्त किए जाएं। भारत-पाकिस्तान के बीच भविष्य में होने वाले सभी क्रिकेट मैचों पर स्थायी प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गई है।

इस ज्ञापन पर हर्ष भारद्वाज, अरमान, प्रिंस सिंह, देवदत्त शर्मा , गोविंद, रुद्र लक्ष्मी अवस्थी , योगेंद्र प्रजापति ,अजय प्रताप सिंह ,नागेंद्र शर्मा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे । ज्ञापन सौंपने वालों का कहना है कि अगर मैच रद्द नहीं किया गया तो देशभर में विरोध प्रदर्शन और बहिष्कार तेज होगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!