बरेली। किला थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक दरोगा ने डिलीवरी ब्वॉय को रोकने के बजाय चलते-चलते डंडा मार दिया। डंडा लगते ही युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों आक्रोशित हो गए।
जानकारी के मुताबिक मढ़ीनाथ निवासी डिलीवरी ब्वॉय अजीत कश्यप ग्राहक को सामान देने जा रहा था। सत्यप्रकाश पार्क के पास चेकिंग कर रहे दरोगा ने उसे रुकने का इशारा किया। अजीत के अनुसार, उसने इशारा नहीं देखा और बाइक चलाता रहा। तभी दरोगा ने पीछे से डंडा मार दिया, जिससे वह बाइक समेत गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने किसी तरह उसे उठाकर नजदीकी क्लीनिक में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद अजीत घर चला गया।
घटना की जानकारी पर किला थाना प्रभारी सुभाष कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक वहां से जा चुका था। उन्होंने भी माना कि दरोगा की हरकत अनुचित थी और कहा कि पुलिसकर्मियों को जनता के साथ शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश दिए जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चालान के दबाव में पुलिस का आक्रामक रवैया बर्दाश्त से बाहर है। डिलीवरी ब्वॉय समय पर सामान पहुंचाने के लिए मेहनत करते हैं और उन पर डंडा चलाना न केवल अमानवीय है।
