शीशगढ़ में मौत बनकर मंडरा रहे हैं जर्जर बिजली पोल और तार, हादसे को दे रहे दावत

SHARE:

शीशगढ़ (बरेली)।कस्बे के बिलासपुर रोड स्थित मोहल्ला अगवाड़ा नीम तले के पास वर्षों पुराना और जर्जर अवस्था में खड़ा बिजली का पोल स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुका है। इस पोल से निकले हाइटेंशन के तार लोगों की छतों के ऊपर से गुजरते हुए किसी भी वक्त जानलेवा हादसे को अंजाम दे सकते हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, जर्जर तार छतों से इतने करीब गुजरते हैं कि हल्की सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। रात के समय अगर कोई बड़ा वाहन या ट्रॉली इन तारों में उलझ गई, तो यह कमजोर पोल धराशाई होकर न केवल सड़क पर गिर सकता है, बल्कि हाइटेंशन के तार सीधे घरों में गिरकर बड़ी त्रासदी का कारण बन सकते हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार बिजली विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभागीय अधिकारियों की चुप्पी और लापरवाही से क्षेत्र में आक्रोश है।

नगर पंचायत चेयरमैन नीलोफर ने बताया, “बिलासपुर रोड सहित कस्बे के अन्य इलाकों में भी यही स्थिति बनी हुई है। हमने अधिशासी अभियंता चमन प्रकाश को पत्र भेजकर जर्जर पोलों और तारों को हटाकर नई अंडरग्राउंड केबिल डालने की मांग की है। यह समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है और किसी बड़े हादसे से पहले ही इसका समाधान आवश्यक है।”

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और बिजली विभाग से जल्द से जल्द इस खतरे को दूर करने की मांग की है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!