बहेड़ी। दो पक्षों के बीच हुए विवाद में ईंट लगने से घायल हुए एक बुज़ुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव को कब्ज़े में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।जानकारी के मुताबिक ग्राम भूड़ा बहादुरपुर के प्राचीन शिव मंदिर में पुजारी गुरू चरनदास पूजा पाठ कराते थे। मंदिर में गाँव के ही एक बुजुर्ग भूपराम भी पूजा पाठ करने जाते थे।कुछ समय पहले पुजारी मंदिर को छोड़कर चला गया। पुजारी से बुज़ुर्ग का काफ़ी लगाव था और इसी के चलते लोगों को लगा कि मंदिर से होने वाली आय की रकम बुजुर्ग भूपराम के पास है।
इसके बाद गाँव के ही एक युवक ने मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए और इसके लिये बुज़ुर्ग से पैसों की मांग की जिसपर बुजुर्ग ने पैसे देने से इंकार कर दिया।आरोप है कि बुधवार सुबह युवक बुजुर्ग के घर के सामने से गालियाँ देते हुए जा रहा था इसपर जब बुज़ुर्ग ने ऐतराज जताया तो मामला बढ़ गया। जिस को लेकर उन्होंने ऐतराज जताया। बताते हैं कि, इसी बात पर विवाद बढ़ गया। इसके बाद दोनों परिवारों के लोग आमने सामने आ गए और दोनों ने एक दूसरे के ऊपर ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिये। इसी दौरान एक ईंट बुजुर्ग भूपराम (आयु 70 वर्ष) के लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर हालत में बुज़ुर्ग को सरकारी अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही एसपी दक्षिणी मानुष पारिक व सीओ अरूण कुमार मौके पर पहुँच गए और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। देर शम तक इस मामले में किसी तरह की कोई तहरीर नही दी गई थी।
