फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार सुबह पट्टी पेट्रोल पंप पर खड़े तेल के टैंकर पर जा रहे ब्यक्ति की पिंकअप की टक्कर से इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे नेशनल हाईवे पर गांव खरगपुर थाना फतेहगंज पश्चिमी निवासी अरूण 34 तेल के टैंकर पर हैल्पर का काम करने के लिए पैदल जा रहा था तभी रामपुर की दिशा से बरेली जा रही तेज गति पिकअप यूपी 21 बीएन 0727ने क्वालिटी पेट्रोल पंप के पास पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे अरूण गम्भीर घायल हो गए ।आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच गयी तथा घायल अरूण को नेशनल हाईवे स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिक-अप का ड्राइवर अपनी गाड़ी छोड़कर भाग गया पुलिस ने गाड़ी अपने कब्जे में लेकर थाने पर खडी कर ली है। मृतक अपने पीछे एक बेटा तथा एक बेटी एवं पत्नी शिवानी की कच्ची गृहस्थी छोड़ गया है।उसकी पत्नी और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह ने बताया अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
