बरेली । देवरनिया थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हुए किसान उमाशंकर की बुद्धवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक 24 फरवरी को उमाशंकर की भतीजी की शादी थी । इसी दौरान जब वह गांव के मोड़ पर बारात के स्वागत के लिए गए थे तभी उन्हें एक तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी , आज इलाज के दौरान उनकी एक अस्पताल में मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि उमाशंकर निवासी उदरा की भतीजी की 24 फरवरी को शादी थी । उमाशंकर बारात को देखने गांव के मोड़ पर पहुंचे थे । तभी उमाशंकर को एक तेजरफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी , जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए । तब से उनका एक मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। आज उमाशंकर ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि उमाशंकर अविवाहित थे ।पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में कार्रवाई जारी है।1
