राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)। गांव सोरहा में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक तालाब में दो दिन से लापता चल रहे 40 वर्षीय युवक देवेंद्र भुर्जी का शव उतराता मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देवेंद्र भुर्जी गांव सोरहा का निवासी था और मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार को वह गांव के शिव मंदिर पर आए कांवड़ियों के लिए बन रहे भोजन में मदद करने के बाद मजदूरी करने के लिए थाना शाही क्षेत्र के लालकुआं गांव चला गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा।
परिजनों के मुताबिक देवेंद्र अक्सर कई-कई दिन मजदूरी के चलते घर से बाहर रहता था, इसलिए उन्होंने उसकी तलाश नहीं की और न ही पुलिस को कोई सूचना दी।बुधवार सुबह पास के गांव के प्रधान रामस्वरूप मौर्य खेत की ओर टहलने गए थे। इसी दौरान विक्रमपुर मार्ग के पास एक तालाब में शव को उतराते देखा। उन्होंने गांव सोरहा के प्रधान शाकिर हुसैन को सूचना दी, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
देवेंद्र की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि उनके पति शराब के लती थे और संभवतः नशे की हालत में तालाब में गिरने से उनकी मौत हुई है। उन्होंने हत्या की आशंका से इनकार करते हुए कहा कि यह एक दुर्घटना हो सकती है। लक्ष्मी देवी स्वयं भी मजदूरी करके परिवार चलाती हैं। देवेंद्र अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
