बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला चंदपुरी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 28 जनवरी से लापता 50 वर्षीय सुरेश बाल्मीकि का शव 100 फुटा रोड के पास एक नाले से बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों के अनुसार सुरेश बाल्मीकि, पुत्र भजन लाल, 28 जनवरी को घर से मछली खरीदने की बात कहकर निकले थे, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। देर होने पर परिवार ने उनकी तलाश शुरू की और रिश्तेदारों व आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कई दिनों की बेचैनी के बाद आखिरकार उनका शव नाले में मिलने से सभी स्तब्ध रह गए।
सुरेश एक निजी अस्पताल में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। वह परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और अपने सरल स्वभाव व मेहनत के लिए जाने जाते थे। उनके चार बेटियां हैं, जिनमें से तीन की शादी वह अपनी मेहनत की कमाई से कर चुके थे। अब घर में एक छोटी बेटी की शादी बाकी थी। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर आर्थिक संकट के साथ-साथ भविष्य की बड़ी चिंता खड़ी हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रेम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हादसा है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है।



