राजकुमार
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में उस समय सनसनी फैल गई जब बिजली विभाग के कर्मचारी हिमांशु मिश्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों में पड़ा मिला। शव से करीब 500 मीटर दूर उनकी बाइक सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली।

घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में हड़कंप मच गया।हिमांशु मिश्रा तीन भाई-बहनों में इकलौते भाई थे। दो बहनों और मां रामवती के अलावा उनका छोटा सा परिवार है। उनकी पत्नी और तीन छोटे बच्चे – बेटी युवती (5 वर्ष), बेटे कुश (4 वर्ष) और लव (3 वर्ष) – का रो-रोकर बुरा हाल है। बहन सुधा भी भाई की मौत से गहरे सदमे में है।

जानकारी के अनुसार हिमांशु मिश्रा बिजली विभाग में कार्यरत थे और इस समय जुनहाई में बने बिजली घर पर तैनात थे। मंगलवार को उनकी बाइक सड़क पर लावारिस हालत में पड़ी मिली। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया और बाइक सवार की तलाश शुरू की।
दोपहर करीब तीन बजे राधा कृष्ण मंदिर से साइट रोड के किनारे झाड़ियों में हिमांशु का शव मिला। उनके सिर और शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य जुटाए।
घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं छोटे बच्चों को अभी यह भी समझ नहीं आ रहा कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है। खुद एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्रा सहित तमाम अधिकारी घटना के तह तक पहुंचने में जुट गए है। पुलिस परिजनों से पूछताछ भी कर रही है।




