घर से पांच किमी दूर पढ़ने जाने वाली बेटियों को मिलेंगे छह हजार रुपये

SHARE:

बरेली: प्रदेश सरकार ने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक और पहल की है। जिन छात्राओं का स्कूल उनके घर से पांच किलोमीटर या इससे अधिक दूर होगा, तो उन्हें एक साल में छह हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में एकमुश्त दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा के सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य बेटियों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी शिक्षा में आने वाली कठिनाइयों को दूर करना है।

बरेली जनपद में 67 राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेज संचालित हैं। जहां नए सत्र के प्रवेश शुरू हो चुके हैं। इन विद्यालयों में नामांकित करीब 437 छात्राएं ऐसी हैं, जिनकी घर से दूरी पांच किमी से अधिक है। अधिकारी बताते हैं कि आठवीं के बाद बड़ी संख्या में बेटियां पढ़ाई छोड़ देती हैं। इसकी मुख्य वजह उनके घर से विद्यालय की दूरी अधिक होना है।

जिले के नवाबगंज, शेरगढ़ और बहेड़ी की तमाम छात्राएं आवागमन के पर्याप्त साधन नहीं होने के कारण आठ-दस किलोमीटर की दूरी तय करके स्कूल जाती हैं। घर से विद्यालय की दूरी होने से कई बार अभिभावक बेटियों को आगे पढ़ाने से रोक देते हैं। इस समस्या का हल करने के लिए कई बार प्रयास किए गए। इस के तहत छात्राओं के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से छात्रावास बनाने की पहल हुई, लेकिन, कामयाबी नहीं मिली।

डीआईओएस डॉ. अजीत कुमार के मुताबिक फिलहाल राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को इससे लाभांवित किया जाना है। ऐसी छात्राओं की सूची तैयार कराकर शीघ्र शासन को भेजी जाएगी।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!