दरोगा को 50 हजार की रिश्वत लेते एन्टी करप्शन की टीम ने पकड़ा

SHARE:

  1. मुमताज अली

बहेड़ी। एन्टीकरप्शन की टीम ने भुड़िया कॉलोनी चौकी पर तैनात दरोगा दीपचंद को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसने पक्ष के लोगों को हड़काकर गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर पचास हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।एन्टीकरप्शन टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक शिकायतकर्ता जीशान मलिक पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी किच्छा (उत्तराखंड) ने उनके यहां दरोगा दीपचंद द्वारा उसके रिश्तेदारों को गिरफ़्तार न किए जाने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद एंटीकरप्शन की टीम गठित कर दरोगा को ट्रेप करने के लिए टीम ने तैयारी की।

 

 

जिसके मुताबिक टीम ने सबसे पहले किच्छा पहुंचकर जीशान को साथ लिया फिर पचार हज़ार के नोटों पर पॉवडर लगाकर शिकायतकर्ता को दे दिया। उसके बाद शिकायत कर्ता जीशान ने भुड़िया कॉलोनी जाकर एसआई दीपचंद को 50 हजार रुपए दे दिये। नॉट गिनने के बाद टीम ने दरोगा को वहीं दबोच लिया और उसे पकड़कर थाने ले आई। एन्टी करप्शन की टीम ने दारोगा दीपचंद के खिलाफ 50 हज़ार रुपए रिश्वत लेने का मामला दर्ज करा दिया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!