उर्स-ए-रज़वी की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त की बैठक, दरगाह रज़ाकारों ने रखीं व्यवस्थाओं से जुड़ी मांगें

SHARE:

बरेली।उर्स-ए-रज़वी की तारीख नज़दीक आते ही दरगाह और जिला प्रशासन दोनों स्तरों पर तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। दरगाह आला हज़रत की ओर से दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां)

और सज्जादानशीन बदरुशरिया मुफ्ती अहसन मियां को देश-विदेश से बड़ी संख्या में उलेमा और अकीदतमंदों के आने की सूचना प्राप्त हो रही है।

इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त सुधीर मौर्य की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें दरगाह रज़ाकारों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम से जुड़ी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल की प्रमुख मांगें
बैठक में दरगाह की ओर से आए प्रतिनिधियों ने इस्लामिया मैदान, दरगाह परिसर और आसपास के क्षेत्रों में समय से सफाई, जल व्यवस्था, रोशनी, वॉच टावर, ब्रेकिडिंग, शौचालय, वुज़ू टोटियां, हैंडपंप और सड़कों के पैचवर्क सहित तमाम जरूरी व्यवस्थाएं जल्द पूर्ण करने की मांग रखी।

नगर आयुक्त के निर्देश
नगर आयुक्त सुधीर मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उर्स से पूर्व सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने विशेष रूप से छुट्टा पशुओं, आवारा कुत्तों और सूअरों को उर्स क्षेत्र से दूर रखने के लिए ठोस इंतजाम करने के आदेश दिए। साथ ही सभी निर्माणाधीन मार्गों को समय रहते पूरा करने के निर्देश भी दिए।

उपस्थित अधिकारी व प्रतिनिधिगण
बैठक में नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित दरगाह की ओर से हाजी जावेद खान, नासिर कुरैशी, परवेज़ नूरी, शाहिद नूरी, अजमल नूरी, औरंगजेब नूरी, ताहिर अल्वी और मंज़ूर रज़ा आदि मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!