दुर्घटना में बाइक सवार दम्पति की हुई मौत,अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर

शीशगढ़। होली मिलाप करके लौट रहे बाइक सवार दम्पति को रात्रि में अज्ञात वाहन ने जोरदार टककर मार दी।दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीण की इलाज को अस्पताल ले जाते रास्ते में ही मौत हो गईं जबकि उनकी पत्नी ने इलाज के दौरान बरेली के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

 

मृतक सम्पत राम पुत्र हुलासी राम उम्र 45 वर्ष और उनकी पत्नी वीरवती 40 वर्ष निवासी ग्राम कनक पुर थाना खजुरिया जनपद रामपुर निवासी हैं।मृतक के बेटे गुड्डू ने वताया कि 27 मार्च को उनके माता पिता शाही से होली मिलकर बाइक से अपने गाँव लौट रहे थे।रात्रि लगभग 12.30 बजे थाना शीशगढ़ के गाँव गोकुल पुर मोड़ पर गुड्डू डाक्टर के मकान के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टककर मार दी थी।दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।सूचना पर मैं परिजनों के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचा और दोनों को कार से इलाज को बरेली को निकल गए।रास्ते में पिता ने दम तोड़ दिया और माता ने इलाज के दौरान बरेली के राधिका अस्पताल में दम तोड़ दिया।पुलिस ने बेटे की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!