बरेली में दलित युवक की पिटाई के बाद मौत, परिजनों ने लगाया जाम

SHARE:

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दलित समाज के उत्पीड़न से जुड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दो दिन पहले ही एक दलित युवक के साथ मारपीट कर उसका सिर और भौं मुड़वाने का अपमानजनक मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब दलित युवक की हत्या से जुड़ा सनसनीखेज प्रकरण सामने आ गया है।

 

बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा गांव निवासी 26 वर्षीय दलित युवक राहुल सागर की दबंगों द्वारा की गई बेरहमी भरी पिटाई के बाद इलाज के दौरान आज अस्पताल में मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राहुल करीब एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करता रहा, लेकिन आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।
राहुल की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए परिजन और दलित समाज से जुड़े नेताओं ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव को हाईवे पर रख जाम लगा दिया।

 

Bareilly Dalit Youth Death News

हालात बिगड़ते देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और भीम आर्मी से जुड़े लोगों से संवाद किया और संविधान का हवाला देते हुए निष्पक्ष कार्रवाई और न्याय का भरोसा दिलाया, जिसके बाद जाम को खुलवा दिया गया।

बरेली पोस्टमार्टम पर जाम का फोटो

बताया जा रहा है कि यह घटना 14 जनवरी की है। मृतक के पिता पप्पू के अनुसार, राहुल अपने साले के इलाज से जुड़े अस्पताल बिल के भुगतान के लिए घर से 30 हजार रुपये लेकर निकला था। इसी दौरान वह अपने साथियों लालू और सचिन के साथ भीमा नाम के व्यक्ति से पुराने उधार के 20 हजार रुपये वापस मांगने पहुंचा।
पैसों की मांग को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोप है कि भीमा ने अपने साथियों लक्की, लम्हेड़ा और आकाश ठाकुर के साथ मिलकर राहुल पर हमला कर दिया।

बिथरी थाना क्षेत्र स्थित काशीराम पार्क के पास राहुल को घेरकर लाठी-डंडों से इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
राहुल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

इस हृदयविदारक घटना का एक मार्मिक पहलू यह भी है कि महज 14 दिन पहले ही राहुल के बेटे का जन्म हुआ था, जिससे पूरा परिवार खुशियों में डूबा हुआ था। लेकिन परिवार को इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि खुशियों के बीच इतना बड़ा दुख दस्तक देने वाला है। न्याय की मांग को लेकर जब परिजन सड़क पर उतरे, तो वे 14 दिन के मासूम बच्चे को गोद में लेकर प्रदर्शन करते नजर आए, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया।

प्रशासन करें दो दिन में  आरोपियों की गिरफ्तारी

भीम आर्मी के नेताओं ने प्रशासन से मांग की ,  प्रशासन दो दिन में राहुल के हत्यारों को गिरफ्तार करें बरना वह धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!