शीशगढ़।पति को व्यापार करने को 5 लाख रूपए नहीं मिले तो विवाहिता को पीटकर बच्चों सहित घर से निकाला।शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 5 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।रवीना पुत्री मकसूद अहमद निवासी जाफरपुर थाना शीशगढ़ हाल निवासी जागन डांडी थाना बहेड़ी ने पुलिस को बताया कि 6 वर्ष पूर्व जाफर पुर निवासी अनीस अहमद पुत्र अशफाक अहमद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज़ के अनुसार हुई थी।
शादी में पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज़ दिया था।कुछ सालों तक ससुराल में सब कुछ सामान्य रहा।इसी बीच उसके दो बच्चे बेटी इशा व बेटा मोहम्मद तैमूर का जन्म हुआ।पिछले एक वर्ष पूर्व पति ने व्यापार करने को मायके से एक लाख रुपए लाने की माँग की।मना करने पर पति व अन्य ससुरालियो ने उत्पीड़न शुरू कर दिया।आरोप है कि 31मार्च को पति व अन्य ससुरालियो ने पीटकर दोनों बच्चों के साथ विवाहिता को घर से निकाल दिया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति अनीस,अशफाक अहमद,नन्ही,सुवराती व मरियम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 125