दबंगो ने नाती द्वारा अमरूद तोड़ने पर दादा के साथ की मारपीट , पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत 

SHARE:

बरेली। भुता  थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग ने दबंगो पर मारपीट का आरोप लगाया है।  बुजुर्ग का कहना है कि उसके नाती ने दबंग की बगिया से अमरूद तोड़ लिए थे।  जिसकी सजा उसे दबंग दे रहे है। भुता के गांव  अठाना निवासी रामचंद्र पुत्र नन्हे लाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 16 जुलाई 2022 को वह लगभग 10:00 बजे खेत से घर की तरफ से आ रहा था तभी रास्ते में पीपल की छांव में कुछ देर के लिए बैठ गया। प्रार्थी को देख गांव के ही कुछ दबंग भागते हुए आए और आते ही गालियां देते हुए  बोले की तुम्हारे  नाती हरद्वारी ने अमरूद  तोड़ दिए हैं.  जब प्रार्थी ने उन  लोगों से गालियां देने के लिए मना किया तो सभी ने एक राय होकर पूरी तरह मारपीट की जिससे प्रार्थी को काफी गुम चोट आई है।
 रामचन्द्र ने बताया कि वह पुलिस चौकी में शिकायत करने गया था।  अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई रामचंद्र पुलिस चौकी से घर पर आ रहा था तो उक्त लोगों ने रास्ते पर रोक कर धमकी दी है कि अगर पुलिस में शिकायत की तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित ने बताया उसके दो पुत्र हैं और दोनों शहर से बाहर रहते हैं।  आरोपी पीड़ित को अपने खेत में धान की पौध लगाने नहीं दे रहे। धमकी दे रहे हैं कि जब जब खेत में आओगे तब तक पिटोगे।  पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!