दबंगो ने ग्राम समाज की जमीन से चोरी से 60 पेड़ काटे, प्रधान ने एसडीएम से की शिकायत

SHARE:

शीशगढ़।गिरधरपुर की प्रधान ने कस्बे के चार सगे भाइयों पर दबंगई के बल पर ग्राम समाज की जमीन से 60 यूकेलिप्टिस के पेड़ काटकर गायव करने का आरोप लगाया है।प्रधान का आरोप है कि पेंड़ कटने से ग्राम समाज के राजस्व को लगभग 5 लाख रुपए की हानि हुई है।एसडीएम ने थाना पुलिस को जाँच कर आख्या देने को निर्देश दिया है।एसडीएम मीरगंज से प्रधान प्रेमवती पत्नी केसरी लाल वर्मा के द्वारा की गईं शिकायत के अनुसार गाटा संख्या 176व रकवा 0.6830 राजस्व अभिलेखों में ग्राम समाज गिरधरपुर के रोड की जमीन है।
उपरोक्त जमीन पर वर्षों पुराने यूकेलिप्टिस के 60 पेड़ लगे थे।जिन्हें कस्बे के शकील अहमद,वकील अहमद,सलीम अहमद,अलीम अहमद पुत्रगण अमीर अहमद चारों सगे भाइयों ने दबंगई के बल पर काटकर लकड़ी को जड़ सहित गायव कर दिया।आरोपी  से  19दिसम्बर को हल्का लेखपाल पुष्पेंद्र ने पैमाइस कर उक्त संपत्ति को ग्राम समाज की बता कर काटने को मना भी किया था।परन्तु आरोपी नहीं माने और दबंगई के बल पर पेडो को काट लिया।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!