शीशगढ़।सौदा के पैसे माँगने पर दबंगो ने दुकान में घुसकर दुकानदार से की मारपीट,और दुकान में की तोड़फोड़,30हजार रुपए भी छीनने का आरोप।पीड़ित ने शिकायत पुलिस से की तो पुलिस पर जबरन समझौता कराने का आरोप लगाकर पीड़ित ने कप्तान से की है।
गाँव आकिब पुर थाना खजुरिया जनपद रामपुर निवासी जावेद पुत्र अहमद ने एसएसपी बरेली को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी थाना शीशगढ़ के कल्याण पुर में दुकान है।दुकान की सौदे के पैसे आरिफ पुत्र जहूर अहमद पर आ रहे थे।पैसे माँगने पर आरोपी ने पैसे नहीं दिए और झगड़ा करने को अमादा हो गया।आरोप है कि तीन अगस्त को रंजिशन इरफ़ान,मुख्तियार,उवैश कुरैशी व चार अज्ञात लोगों ने उसकी दुकान में घुसकर जानलेवा हमला तोड़फोड़ कर दुकान मे रखे तीस हजार रुपए आरोपी छीनकर ले गए।शिकायत टांडा छंगा पुलिस से की गईं।लेकिन पुलिस ने जबरन समझौता करा दिया।
