घास काट रही 11 वर्षीय बच्ची से दबंग ने की ज्यादती की कोशिश, तमंचा दिखाकर दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने एडीजी के आदेश पर दर्ज की रिपोर्ट

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)।इलाके के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेत में घास काट रही 11 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ एक दबंग युवक ने अवैध तमंचा दिखाकर जबरन जोर-जबरदस्ती की कोशिश की। विरोध करने पर उसे पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़िता को एडीजी के समक्ष पेश होना पड़ा, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 10 दिन पूर्व एक गांव में 11 वर्षीय नाबालिग बच्ची खेत में घास काट रही थी। तभी गांव का युवक टीकाराम अवैध तमंचा लेकर वहां पहुंचा और लड़की के कान पर तमंचा रखकर धमकी दी कि जैसे तेरे भाई को जहर देकर मारा, वैसे ही तुझे भी खत्म कर दूंगा, अगर मेरी बात नहीं मानी।

जब बच्ची ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे पकड़कर जबरन खींचने और मारने-पीटने की कोशिश की। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां पास के खेत से दौड़कर आई, जिसे देख आरोपी तमंचा लहराता हुआ मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद परिजनों ने थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार पीड़िता शुक्रवार को एडीजी कार्यालय पहुंची और वहां गुहार लगाई। एडीजी के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है, लेकिन आरोपी अब भी फरार है।

ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और बच्ची को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!