दबंग ने तमंचे से युवक पर किया फायर, बाल बाल बचा युवक

SHARE:

फतेहगंज पूर्वी।फतेहगंज पूर्वी के एक गांव में दो भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।इसी बात को लेकर बीती रात घर लौट रहे युवक पर दबंग ने फायर कर दिया।फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई।फायर की गोली युवक के पास से गुजर गई और युवक बाल बाल बच गया।युवक ने थाने में पहुंचकर दबंग के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है। फतेहगंज पूर्वी के गांव भदपुरा के रविंद्र पाल ने थाने में पहुंच कर पुलिस को बताया कि रविंद्र पाल का गांव के ही भाई से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।

 

 

 

 

 

बीती रात खेत से काम करके वापस घर को ट्रैक्टर ट्राली से मजदूरों के साथ लौट रहे थे।इसी दौरान आरोप है गांव के ही दबंग ने घर के पास तमंचा से जान से मारने की नीयत से युवक के ऊपर फायर कर दिया।आधी रात में गांव मे हुई फायरिंग से दहशत फैल गई।गांव मे घरों में अफरा तफरी मच गई।फायर की गोली युवक के पास से गुजर गई और युवक बाल बाल बच गया।रविंद्र पाल ने थाने में पहुंचकर दबंग के खिलाफ तहरीर दी।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!