बरेली। भोजीपुरा में एसबीआई शाखा की एक महिला कर्मी से फोन पर अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी ग्राहक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पचदौरा कला निवासी शिवानी एसबीआई में तैनात हैं। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे उन्होंने भोजीपुरा के ही गांव डहिया निवासी ग्राहक मोहम्मद आसिफ अली को एसबीआई क्रेडिट कार्ड संबंधी कॉल की थी। आरोप है कि इस दौरान आसिफ ने गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने बैंक में आकर जान से मारने की भी धमकी दी और प्रधान से शिकायत करने के बाद भी वह डिप्रेशन और भय में जी रही है।भोजीपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
