आंवला में सरकारी गैर सरकारी सभी संस्थाओं में मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

SHARE:

बरेली। आंवला तहसील परिसर, नगर पालिका परिषद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोतवाली परिसर, बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भरतजी सरस्वती इंटर कॉलेज, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय आदि सहित क्षेत्र की सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थाओं में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर फूल अर्पित किए गए और जयंती मनाई गई।

 

 

तहसील परिसर में हुए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह पहुंचे उन्होंने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई और सभी से स्वच्छता का संकल्प लिया। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला और वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम, तहसीलदार, ईओ, चैयरमेन सहित तहसील का समस्त स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!