बरेली। कर्मचारी नगर के मिनी बाईपास स्थित बरेली डांस स्टूडियो में न्यू फेस ऑफ ग्लो द्वारा ऑडिशन आयोजित किये गया । इस ऑडिशन में बड़ी संख्या में युवाओं ने अपनी भागीदारी की। इस मौके पर डांस स्टूडियो की ओनर मनदीप कौर ने ऑडिशन में पैनल में शामिल हुई और ऑडिशन में भाग लेने वाले युवाओं को खास टिप्स दिए और बताया किस तरह एक युवा ग्लैमरस की दुनिया में सफल हो सकता है। न्यू फेस और ग्लो की तरफ सिमरन , दीपशिखा के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
Advertisement
जानिए मनदीप कौर ने ऑडिशन के बारे में क्या कहा,
फ़ोटो में देखिए डांस स्टूडियो में हुए ऑडिशन की झलकियां

Author: newsvoxindia
Post Views: 35