शीशगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने भाइयों की संपत्ति से कब्जा हटाने को कहने गई महिला से चचेरे भाइयों ने मारपीट की व कांता मारकर घायल कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्राम सियाठेरी निवासी महिला कुसुम ने बताया कि उनके चाचा सेवाराम व चचेरे भाई ओमकार, राजकुमार ने उनके भाइयों की पैतृक संपत्ति पर कब्जा कर रखा है। शुक्रवार को महिला अपनी भाभी सीमा के साथ अपने चाचा के घर संपत्ति से कब्जा हटाने को कहने गई थी। आरोप है कि उपरोक्त ने उन्हें व उनकी भाभी के साथ मारपीट की व उन्हें कांता मारकर घायल कर दिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 8