बरेली स्थित एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परिसर में संचालित कई पाठ्यक्रमों में काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश के लिए एलएलएम, एमएससी गणित और रसायन विज्ञान में काउंसिलिंग होगी। विधि विभाग में एलएलएम सामान्य, सेल्फाइनेंस, साइबर लॉ, ह्यूमन राइट्स, बिजनेस एंड कॉरपोरेट लॉ और एग्जिक्यूटिव में 300 सीटों पर काउंसिलिंग होगी।
पहले चरण में प्रवेश परीक्षा में शामिल ओपन रैंक 1 से 400 तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 07 अगस्त को और 401 रैंक आगे ओपन रैंक की काउंसिलिंग 08 अगस्त को होगी। सभी अभ्यर्थी अपने मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, सभी प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति के दो सेट, पांच फोटोग्राफ ,ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र आदि के साथ विश्वविद्यालय परिसर विधि विभाग में उपस्थित हों। सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की सूचना फोन और ईमेल से दी गई है। इसके अलावा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर काउंसिलिंग संबंधी सूचना को अपलोड किया गया है।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के विधि विभाग में संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में भी काउंसिलिंग होगी। पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ एंड फॉरेंसिक साइंस, ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज, मीडिया लॉ, लीगल एंड पैरा लीगल एडवोकेसी, पेटेंट लॉ में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 7 अगस्त को होगी।
एमएससी रसायन विज्ञान और गणित में काउंसिलिंग 6 अगस्त को होगी
रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एमएससी रसायन विज्ञान में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 6 अगस्त को होगी। एमएससी रसायन विज्ञान में 40 सीटें हैं। चार ईडब्ल्यूएस की हैं। रैंक 1 से 80, और पीएच, एएफ, एफएफ के अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे और रैंक 81 से ऊपर के अभ्यर्थियों को दोपहर 1 बजे रसायन विज्ञान विभाग में पहुंचना होगा। एमएससी गणित में प्रवेश के लिए भी काउंसिलिंग 06 अगस्त को होगी। रैंक 1 से 80 के अभ्यर्थियों को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और 81 से 120 रैंक के अभ्यर्थियों को दोपहर 1 से 4 बजे तक गणित विभाग में काउंसिलिंग के लिए पहुंचना होगा। एमएससी गणित में 50 सीटें हैं, जिसमें ओपन की 23, ओबीसी की 12, एससी-एसटी की 10 और ईडब्ल्यूएस की पांच हैं।
