भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़।बुधवार तीन बजे जंगल में बकरी चराने गए किशोर का पैर फिसलने से किशोर वहगुल नदी में डूब गया।गुरुवार लगभग डेढ़ बजे गाँव के गोता खोरों ने नदी में तलाश कर किशोर के शव को निकाला।शव मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे गाँव मवई जरेल निवासी 14 वर्षीय अरमान पुत्र किफायत उर्फ़ इरफ़ान गाँव के पास वहने वाली वहगुल नदी के किनारे बकरी चराने गया था।
साथ में किशोर लकड़ी काटने की आरी ले गया था।देर रात तक ज़ब किशोर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने ग्रामीणो के साथ जंगल में किशोर को तलाश किया।परिजन ज़ब नदी किनारे पहुँचे तो नदी के किनारे किशोर का मफलर और आरी पड़ी थी।नदी किनारे फिसलन देखकर परिजनों ने मगरमच्छ द्वारा किशोर को नदी में खींचकर ले जाने की आशंका व्यक्त की थी।गुरुवार को गाँव के गोता खोरों नदी में किशोर को तलाश किया।नदी से गोता खोरों ने डेढ़ बजे किशोर के शव को निकाल लिया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 10