आंवला। आंवला के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव लीलौर चाहरम निवासी पीड़िता मोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 27 जून 2020 को प्रशांत चौहान निवासी चंपतपुर के साथ हुई थी। जिसमें उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक करीब आठ लाख रुपए खर्च किया था, लेकिन ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे।
आए दिन पति सहित ससुराली मारपीट करते और भूखा प्यास रखते थे तथा दूसरी शादी करने की धमकी देते हैं। उसने यह भी बताया कि उसके दो पुत्र भी है । इसी बीच उसके ससुराली 20 लाख रुपए की मांग करने लगे और मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है देवर भी बुरी नियत रखता है और धमकी दी अगर शिकायत की तो जान से मार कर जमीन में गड़वा देंगे । पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति प्रशांत चौहान, मुन्नी देवी, अभिषेक और सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 29