भोजीपुरा (बरेली)। बिजली उपभोक्ताओं को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि जिन बिलों की उन्होंने नकद अदायगी कर दी थी, वे जमा ही नहीं हुए। संविदा पर कार्यरत एक विद्युत कर्मी ने गांव के बीस उपभोक्ताओं से 5.64 लाख रुपये वसूल कर उन्हें फर्जी रसीदें थमा दीं। विभाग की ओर से जब कनेक्शन काटने के नोटिस भेजे गए, तब इस ठगी का खुलासा हुआ।
यह मामला भोजीपुरा क्षेत्र के गांव पीपल साना चौधरी का है। ग्रामीणों ने बताया कि आकिब नामक युवक जो बिजली मीटर रीडिंग का काम करता था, खुद को विभागीय कर्मी बताकर उनके घरों से बिजली बिल वसूलता था। उसने उपभोक्ताओं को बिजली कटने का डर दिखाकर कई किस्तों में कुल 5.64 लाख रुपये जमा करा लिए।
लंबे समय तक जब बिल अपडेट नहीं हुआ तो बिजली विभाग ने नोटिस जारी कर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी। घबराए उपभोक्ताओं ने जब विभागीय कार्यालय से संपर्क किया तो उन्हें ठगी की सच्चाई का पता चला।
सोमवार को नाराज उपभोक्ताओं ने मिलकर आरोपी आकिब को पकड़ लिया और भोजीपुरा थाने में सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने बताया कि जांच के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
उधर, बिजली विभाग के अवर अभियंता अजय कुमार ने कहा कि आकिब विभाग का अधिकृत कर्मचारी नहीं है। सिर्फ यह जानकारी है कि वह पहले रीडिंग निकालने का काम करता था।
पीड़ितों में पंकज कुमार, रोहित कुमार, सुनील गुप्ता, प्रमोद कुमार, रिंकू मिश्रा, खेमवती, राजवीर, महेंद्र, सावित्री, शैलेंद्र, लक्ष्मण प्रसाद आदि शामिल हैं। सभी पीपल साना चौधरी के निवासी हैं।
