बरेली । नवाबगंज क्षेत्र के गंगापुर गांव में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने की घटना की जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंडित राज शर्मा, कमर गनी और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष साहिब सिंह मौके पर पहुंचे और वहां की स्थितियों का जायजा लिया साथ ही कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर पहुंचे बाराबंकी सांसद श्री पूनिया ने अपनी नाराजगी जताई और भविष्य में ऐसी कोई दोबारा घटना ना हो उसके लिए आरिपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की वकालत की।
बता दे इस बीच रास्ते में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीलीभीत बाईपास स्थित विलय धाम पर पर बाराबंकी सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहीं कांग्रेसी पदाधिकारियों ने नवाबगंज की घटना की निंदा करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बताया।
पंडित राज शर्मा ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर सिर्फ एक वर्ग नहीं बल्कि पूरे देश के संविधान निर्माता हैं, उनकी प्रतिमा से छेड़छाड़ राष्ट्र के लोकतांत्रिक मूल्यों पर आघात है। कमर गनी और साहिब सिंह ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
कांग्रेस नेताओं का यह दौरा सामाजिक न्याय और संविधान की रक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता राज शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।




