कांग्रेस की समीक्षा बैठक संपन्न, संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की रणनीति पर जोर

SHARE:

 

बरेली।  कांग्रेस पार्टी की एक अहम समीक्षा बैठक शनिवार को उपजा प्रेस क्लब में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जोनल प्रभारी एवं पूर्व सीएलपी नेता प्रदीप माथुर ने की। इस दौरान जिले के ब्लॉक अध्यक्षों और वार्ड अध्यक्षों का सत्यापन कार्य भी पूरा किया गया।

 

प्रदीप माथुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती दी जाए ताकि पार्टी का संदेश हर घर तक पहुंचे। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की नीतियों ने देश को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संकट में धकेल दिया है।

“बेरोजगारी चरम पर है, महिलाएं असुरक्षित हैं और युवाओं का भविष्य अधर में है। कांग्रेस देश को एक नई दिशा दे सकती है, लेकिन इसके लिए हमें संगठित होकर कार्य करना होगा,” — उन्होंने कहा।

बैठक में पीलीभीत जिले के कोऑर्डिनेटर सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रमुख उपस्थित लोगों में अजय शुक्ला, असलम चौधरी, बरेली कोऑर्डिनेटर अनूप वर्मा, प्रज्ञा गौर और श्याम शर्मा प्रमुख रहे।
इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, चारु महारोत्रा, युथ कांग्रेस से अफसर खाना, फिरोज खां, पीर जायदा, शुक्रवाइंदर सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय बनाना, कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार करना और आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार करना रहा।

टैग्स: #बरेली_कांग्रेस, #प्रदीप_माथुर, #कांग्रेस_समीक्षा_बैठक, #राजनीतिक_रणनीति, #युवा_कांग्रेस, #बीजेपी_विरोध, #बूथ_संगठन, #बेरोजगारी, #महिला_सुरक्षा, #कांग्रेस_योजना

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!