कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन कांग्रेस कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया

SHARE:

 

बरेली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन सोमवार को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी कार्यालय, रामपुर बाग में आयोजित किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश दददा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि खड़गे जी के मार्गदर्शन और राहुल गांधी जी के संघर्ष के बल पर आगामी चुनाव में कांग्रेस मजबूत विकल्प के रूप में उभरेगी।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एडवोकेट मुजम्मिल राजा खां ने कहा कि खड़गे जी भारतीय राजनीति के एक प्रखर नेता हैं, जो सदन में जनहित के मुद्दों पर सरकार को निरंतर घेरते रहे हैं। महानगर उपाध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने खड़गे जी को एक अनुभवी और आदर्श नेता बताया, जिनके आशीर्वाद की कांग्रेस पार्टी को आज सख्त जरूरत है।

उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने कहा कि खड़गे साहब ने अपने नेतृत्व में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास किया है और हम उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की प्रार्थना करते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: आशीष रुस्तम (उपाध्यक्ष), डॉ. सरताज हुसैन (महामंत्री), आर.बी. सिंह प्रजापति (महामंत्री), नजमी जोया खान (कार्यालय सचिव), तीरथ कुमार (कोषाध्यक्ष), सोहन लाल, एडवोकेट अनुज राठौर, राजीव कुमार, विनोद कुमार, सतीश चंद्र सहित कई कार्यकर्ता।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!