एसआईआर और मनरेगा को लेकर कांग्रेस का मंथन, भाजपा पर लोकतंत्र और रोजगार से खिलवाड़ का आरोप

SHARE:

बरेली। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त ओर से पशुपतिनाथ मंडल कार्यालय पर एसआईआर (SIR) और मनरेगा को लेकर एक सलाह-मशविरा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने एसआईआर प्रक्रिया और मनरेगा योजना को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष असफाक सकलेनी ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा सरकार एसआईआर की प्रक्रिया चला रही है, उससे देश और प्रदेश के लाखों मतदाता मतदाता सूची से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मत है कि कोई भी नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे। इसके लिए सरकार को पर्याप्त और व्यावहारिक समय देना चाहिए।

उन्होंने दावा किया कि केवल उत्तर प्रदेश में ही करोड़ों लोग वोट बनवाने से वंचित रह गए हैं, जो बेहद चिंताजनक है।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा योजना के नाम में बदलाव कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया जा रहा है, जिसे देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

उन्होंने मांग की कि मनरेगा योजना को शहरी क्षेत्रों में भी लागू किया जाए और इसे प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा की रक्षा और उसके विस्तार के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी।

बैठक में डॉ. मेहंदी हसन ने कहा कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ भाजपा सरकार को चुना था, सरकार उन पर पूरी तरह विफल रही है। जनता का इस सरकार से मोहभंग हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर देशवासियों के बीच नफरत फैलाने की राजनीति का अंजाम भाजपा के लिए ठीक नहीं होगा।
बैठक का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने किया।

इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष क़ासिम कश्मीरी, पंडित राज शर्मा, देवेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. आरिफ नूरी, राफिया सबनम, कौशर अली, डॉ. सलीम हुसैन, इकरार अंसारी, सुरेश वाल्मीकि, मोहम्मद आरिफ, रोहन शर्मा, साजिद खान, वैभव भारद्वाज, नावेद अहमद, असजद नफीस, राकेश साहू, ज़ीशान अहमद, इक़बाल रज़ा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!