कांग्रेस ने सरकार पर ईडी का प्रयोग कर गांधी परिवार को परेशान करने का लगाया आरोप 

SHARE:

बरेली | कोंग्रेसियों ने  दूसरे दिन  भी केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों ED -CBI का अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक तरीके से दुरुपयोग कर सोनिया गांधी , राहुल गांधी को परेशान किए जाने आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में  में हुआ।

 

कांग्रेसियों ने  नगर मजिस्ट्रेट को महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित  एक ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रहित एवं जनहित में मोदी सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने हेतु  तत्काल कार्यवाही की मांग की।  प्रदर्शन में शामिल होने वालों में प्रदेश कांग्रेस के सचिव चौधरी असलम मियां, एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, कासिम कश्मीरी, प्रवक्ता राजशर्मा, मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान, उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, जुनैद हुसैन, सरदार खान,सुरेश वाल्मीकि, कमरुद्दीन सैफी, पाकीजा खान, दत्त राम गंगवार थे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!