मीरगंज (बरेली)। बच्चों के आधार कार्ड बायोमैट्रिक अपडेट कराये जाने को लेकर एक युवक डाकघर मीरगंज के द्वारा दिए गये टोकन को लेकर भटकता फिर रहा है। बाबजूद इसके पीड़ित इस मामले की शिकायत महीनों पहले तहसील प्रशासन कर चुका है। और समस्या अभी तक ज्यों की त्यों बनी रही। और सोमवार को पीड़ित फिर समस्या समाधान की आशा लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस मीरगंज दरबार में पहुंचा गया और उपजिलाधिकारी (आईएएस) के समक्ष अपनी फरियाद रखी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे गांव दियोरिया अब्दुल्लागंज निवासी फरियादी राकेश पुत्र रामेंद्र दिवाकर ने बताया कि वह अपने बच्चे का आधार अपडेट कराने के लिए मीरगंज डाकघर आठ माह पहले पहुंचा तो वहां से उसे आधार अपडेट कराने हेतु तारीख दर्ज कर टोकन थमा दिया गया। जब वह टोकन में निर्धारित तारीख पर बच्चे को लेकर पहुंचा तो वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने कह दिया कि आधार मशीन ऑपरेटर अवकाश पर है।
इसी तरह वह चक्कर लगाता रहा। उसका यह भी कहना है कि उसे जानकारी मिली है कि आधार मशीन ऑपरेटर विगत 07 माह से नहीं है। और वह टोकन लिए चक्कर लगाता घूम रहा है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।
पीड़ित ने इतना तक कहा कि उसकी विगत समय में की गई शिकायत पर तहसील प्रशासन के लोग गये भी थे मगर समस्या अधर में लटकी रही। और समाधान नहीं हो पा रहा है। इस मामले में तहसीलदार आशीष कुमार ने पीडित को आश्वस्त करते हुए मंगलबार को बुलाया है। जिससे कि समाधान कराया जा सके।




