बरेली ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में विकास कार्यों की बौछार की। उन्होंने 932 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 2500 नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने बताया कि 108 एंबुलेंस सेवा का रिस्पांस टाइम 2017 के 17-19 मिनट से घटकर अब 7 मिनट से कम हो गया है।
बरेली से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी पहल करते हुए ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत की गई। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अब 1.91 करोड़ छात्रों का नामांकन हुआ है। सरकार हर छात्र को ड्रेस और यूनिफॉर्म देगी। साथ ही 1.25 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई है।
बरेली में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। नवाबगंज में 73.35 करोड़ रुपये की लागत से श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनेगा। रामगंगा नदी पर कैलाशमणि सेतु, बीडीए और आरटीओ भवन का निर्माण होगा। बहेड़ी में राजकीय महाविद्यालय और सिंथेटिक रनिंग ट्रैक वाला स्पोर्ट्स स्टेडियम भी बनेगा।
व्यापार को बढ़ावा देने के लिए 113 हेक्टेयर में एमएसएमई टाउनशिप का निर्माण होगा। यह 150 से अधिक उद्यमियों को प्लॉट प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने गौ संरक्षण और पशुपालन योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने इस आयोजन को प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि निराश्रित गोवंश समाजवादी पार्टी के देन हैं। जिन्हें गाय के गोबर से दुर्गंध आती है वह गोसेवा कैसे कर सकते हैं। वह अपनी सरकार में गोमाता को अपने मित्र कसाइयों के हवाले कर देते थे। जब हमारी सरकार आई तो हमने इनके मित्र कसाइयों को जहन्नुम में भेजा तो इनको परेशानी होने लगी। बोले- इन्हें गोबर से दुर्गंध आती है मगर उन्हें अपने कृत्यों से नहीं आती।
