शीशगढ़। कस्बे में खराब दो ट्रांसफार्मरों को ठीक कराने की माँग ज़ब ई ओ शीशगढ़ दुर्गेश कुमार ने जेई ग्रीस कुमार से की तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहीं शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।मामले की शिकायत ई ओ ने जिलाधिकारी से की है।
ईओ दुर्गेश कुमार ने वताया कि नगर पंचायत कार्यालय के निकट नगर की विधुत आपूर्ती हेतु लगा ट्रांसफार्मर 30 मई को जल गया है।तथा दूसरा ट्रांसफार्मर जो कि एम आर एफ सेंटर पर लगा है।वह पिछले दो माह से खराब पड़ा हुआ है।दोनों ट्रांसफार्मर खराब होने से गर्मी के मौसम में विधुत आपूर्ती न होने से नगर में पानी की सप्लाई,प्रकाश व्यवस्था एवं नगर पंचायत कार्यालय के कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
दोनों खराब ट्रांसफार्मरों को ठीक कराने को मैंने जेई ग्रीस कुमार को फोन किया तो जेई ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहीं शिकायत करने पर झूठा मुकदमा लिखाने की धमकी दी।शिकायत जिलाधिकारी महोदय से की गईं है।जबकि जिलाधिकारी महोदय ने भीषण गर्मी को देखते हुए जरूरत के हिसाब से विधुत आपूर्ती और खराब ट्रांसफार्मरों,लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दो दिन पूर्व विजली अधिकारियो के साथ बैठक कर दिए थे।ऐसे तानाशाह अधिकारी जिलाधिकारी के आदेश को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं।वहीं जेई ग्रीस कुमार ने आरोप निराधार और झूठे बताए हैं।