News Vox India
शहर

जाने 23 अगस्त को कैसा रहेगा आपका दिन , जाने अपना राशिफल

ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला

दैनिक राशिफल 23 अगस्त 2024

मेष, कार्य के प्रति प्रयत्नशील रहेंगे विचार अधिक आएंगे कार्य सिद्ध होंगे व्यापार में लाभ होगा

वृष, नए कार्य बनने की संभावनाएं हैं कर्म के प्रति मजबूत हुई है धन लाभ का योग बन रहा है

मिथुन, शिक्षा का विस्तार होगा मान सम्मान पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकता है स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहिए

कर्क, अपने शत्रुओं से सावधान रहें कोई कार्य करें बहुत सावधानी से करें मन की बात किसी को ना बताओ

सिंह, मन में उथल-पुथल रहेगी मानसिक अशांति हो सकती है वाणी पर संयम रखें क्रोध न करें

कन्या, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे अपने कार्य को गंभीरता से करें धन लाभ का योग बन रहा है

तुला, अनायास मन में चिंता आएगी जो की भ्रम होगा भगवान शिव के शरण में जाएं कार्य में व्यापार में लाभ होगा

वृश्चिक, आप अपनी वाणी अपने पराक्रम से अपने हर कार्य को सिद्ध कर लेंगे मां भगवती के दर्शन करें

धनु, लोगों से सावधान होकर कार्य करें किसी खास व्यक्ति से धोखा मिल सकता है इसलिए गंभीर रहे और संयम से कार्य करें

मकर, मन में प्रसन्नता होगी कुछ नया कार्य सिद्ध होगा व्यापार धन लाभ योग प्राप्त होगा

कुंभ, अधिक प्रयासों से कार्य सिद्ध होंगे बहुत से लोग आपके कार्य को बिगड़ने का प्रयास करेगे हैं

मीन, मान सम्मान प्राप्त होगा परिवार का सुख प्राप्त होगा व्यापार को लेकर कुछ मन में चिंता आएगी लेकिन शीघ्र कार्य आपका सिद्ध हो जाएगा

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके 1946
भाद्रपद मास
कृष्ण पक्ष:
23 अगस्त 2024
दिन शुक्रवार
चतुर्थी तिथि दिन में 3:06 तक
सर्वार्थ सिद्धि योग अमृत सिद्धि योग
राहुकाल प्रातः 10:30 बजे से 12:00 तक
प्रातःलाभ चौघड़िया 7:30 बजे से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 तक
शुभ चौघड़िया 12:00 से 1:30 तक

Related posts

Up Top News:तौकीर रजा ने 10 जून को होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित किया , नूपुर की गिरफ्तारी की मांग ,

newsvoxindia

 धारदार हथियार से हमला कर पत्नी को किया घायल, बारादरी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

newsvoxindia

ईद -अक्षय तृतीया पर शहर पर पुलिस का रहेगा पहरा , जगह जगह रहेगा फोर्स मौजूद ,

newsvoxindia

Leave a Comment