News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

युवक की बेरहमी से पिटाई के वीडियो वायरल मामले  में दो आरोपी गिरफ्तार ,यह है वायरल वीडियो

युवक को बेरहमी से पीटने के साथ आधा किमी तक घसीटा था आरोपियों ने ,

बरेली : अलीगंज थाना क्षेत्र में  युवक के  बेरहमी पीटने वीडियो वायरल के मामले में पुलिस ने  दो  आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल दिया है।  बताया जा रहा है कि  युवक का अपने पड़ोस के  गांव के एक परिवार से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।  इसी बात नारज कुछ लोगों ने उसे गैनी मोड़ के पास  पकड़ लिया और उसके बाद डंडे से जमकर पीटा और आधा किलोमीटर तक अपने घर तक घसीटते ले गए और घर में बंद कर दिया।  यह घटना 28 अक्टूबर की बताई जा रही है।  पुलिस ने पीड़ित शिकायत पर एनसीआर लिखकर मामले को निपटा दे दिया था।  लेकिन पीड़ित न्याय नहीं मिलता देखकर बरेली एसएसपी अखिलेश चौरिसया से मिला और पूरे मामले को सुनते ही एसएसपी ने गैनी चौकी प्रभारी को आड़े हाथ लिया उसके बाद पुलिस ने तेजी

दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़ित युवक कुलदीप ने अपनी तहरीर में बताया कि वह 28 अक्टूबर को अलीगंज थाना क्षेत्र से एक भंडारा खाकर लौट रहा था तभी    दो बाइक पर आये सूदनपुर निवासी सुखपाल ,भगवान दास ,रामौतार और पिंटू ने उसे गैनी मोड़ के पास घेर लिया और बिना कुछ कहे बेरहमी से पीटा और उस पर बाइक भी चढ़ाई , इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे आरोपी घसीटकर आधा किलोमीटर तक  ले गए और एक कमरे में बंद कर दिया।  किसी तरह इस बात की खबर उसकी मां और बहन को लगी तो उन  लोगों ने  उसे पुलिस  मदद से किसी तरह से मुक्त कराया।  पीड़ित कुलदीप का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट करके उससे 12 हजार रूपए , एक मोबाइल  भी छीन लिया। जब पुलिस से मामले की शिकायत की तो घटना को एनसीआर में मामले को दर्ज कर निपटा दिया।  उसने मामले शिकायत जिले पर बैठे  आलाधिकारियों से डाक द्वारा पत्र लिखकर भी की पर उसकी कही कोई  सुनवाई नहीं हुई इसके बाद वह परेशान होकर एसएसपी साहब से मिला है।
एसएसपी बरेली ने पीड़ित की शिकायत को सुनकर थाना प्रभारी से अपनी नाराजगी जताई , इसके बाद पुलिस हरकत में आई , पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय कोर्ट के सामने पेश किया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र ने मीडिया को बताया है कि वीडियो वायरल के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Related posts

बरेली में  धान खरीद 1 अक्टूबर से होगी शुरू , किसान को खाद्य विभाग की वेब पर करना होगा पंजीकरण ,

newsvoxindia

दहेज की खातिर तोड़ा रिश्ता एक अज्ञात सहित तीन पर रिपोर्ट

newsvoxindia

लखीमपुर में दो सगी नाबालिग बहनों के शव पेड़ से लटके मिले , पुलिस ने गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा 

newsvoxindia

Leave a Comment