मीरगंज।फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के भिटौरा रेलवे स्टेशन से मात्र कुछ ही दूरी पर एक व्यक्ति ट्रेन ट्रेन से गिर गया।और वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
शनिवार की सुबह भिटौरा स्टेशन मास्टर को सूचना मिली कि भिटौरा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रूकमपुर फाटक के पास एक व्यक्ति ट्रेन ने गिर गया है।वह ट्रेक के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। स्टेशन मास्टर द्वारा दी गयी सूचना पर 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल व्यक्ति को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति श्रवण कुमार पुत्र नीबल बताया जा रहा है।