बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवक की पुलिस की लापरवाही के चलते मौत हो गई । दरअसल भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव बिलवा का रहने वाला एक युवक शादी समारोह में शामिल होकर देररात को घर वापस आ रहा था जैसे ही युवक भोजीपुरा थाना के पास से पहुंचा तो थाने के बाहर खड़ी सीज डीसीएम से युवक जा टकराया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस कर्मियों ने युवक को राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
युवक हाल में पिता बना था उसकी एक साल पहले ही भोजीपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली खुशबू से शादी हुई थी। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक युवक गुड्डू कल अपने रिश्ते के फूफा के घर शादी में शामिल होने धौराटांडा गया था । जब वह वापस आ रहा था तभी थाने के पास खड़े वाहन में वह अपनी बाइक के साथ जा भिड़ा , जिसमें उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने उसके सड़क दुर्घटना में मौत की खबर दी थी। भोजीपुरा पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।