बहेड़ी। इलाके की एक नाबालिग लड़की को एक युवक कुछ लोगों की मदद से भगा ले गया। युवक उसके घर मे रखी नगदी और जेबर भी साथ ले गया। घटना की रिपोर्ट दो युवतियों सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।मामला बॉर्डर के एक गांव का बताया जाता है। एक महिला का कहना है कि उसकी नाबालिग पुत्री को कुलदीप पुत्र मुन्ना लाल निवासी मिन्तरपुर आमखेड़ा के मजरा जोतपुर के अनूप पुत्र तोता राम,अंशू पत्नी अनूप व सुज़ाता पुत्री तोता राम की मदद से बहला फुसलाकर और धमकाकर अपहरण कर ले गया।
युवक उसके घर मे रखी 50 हज़ार की नगदी और 70 हज़ार रुपये की कीमत के जेवर भी साथ ले गया। घटना के बाद जब वह अनूप के घर इस बात की शिकायत लेकर गई तो वह उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। कुलदीप और अनूप रिश्तेदार बताए जाते है। पुलिस ने कुलदीप, अनूप,अंशू व सुजाता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।