News Vox India
शहर

नाबालिग को धमकाकर अपहरण कर ले गया युवक,4 पर मुकदमा दर्ज

बहेड़ी। इलाके की एक नाबालिग लड़की को एक युवक कुछ लोगों की मदद से भगा ले गया। युवक उसके घर मे रखी नगदी और जेबर भी साथ ले गया। घटना की रिपोर्ट दो युवतियों सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।मामला बॉर्डर के एक गांव का बताया जाता है। एक महिला का कहना है कि उसकी नाबालिग पुत्री को कुलदीप पुत्र मुन्ना लाल निवासी मिन्तरपुर आमखेड़ा के मजरा जोतपुर के अनूप पुत्र तोता राम,अंशू पत्नी अनूप व सुज़ाता पुत्री तोता राम की मदद से बहला फुसलाकर और धमकाकर अपहरण कर ले गया।

Advertisement

 

 

युवक उसके घर मे रखी 50 हज़ार की नगदी और 70 हज़ार रुपये की कीमत के जेवर भी साथ ले गया। घटना के बाद जब वह अनूप के घर इस बात की शिकायत लेकर गई तो वह उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। कुलदीप और अनूप रिश्तेदार बताए जाते है। पुलिस ने कुलदीप, अनूप,अंशू व सुजाता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Related posts

धोखे से हरी रावण ने सीता, जटायु के पंख काटे, हनुमान ने जलाई लंका

newsvoxindia

ईद-उल-अज़हा की नमाज़ इन समयों पर होगी अदा,

newsvoxindia

वसूली का आरोप लगाते हुए  ई रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन

newsvoxindia

Leave a Comment