बहेड़ी। नगर के मोहल्ला बाजार निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गंभीर हालत में युवक को भोजीपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर भोजीपुरा पुलिस मोके पर पहुंच गई पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला बाजार निवासी मो. रफी उर्फ़ सामा पुत्र शफीक अहमद बहेड़ी कस्बे के सब्जी बाज़ार के निकट जिम चलाता था। शुक्रवार सुबह संदिग्ध रूप में युवक की हालत बिगड़ी तो परिजन उसे भोजीपुरा के एक अस्पताल लेकर दौड़े। बताया गया कि, अस्पताल में उपचार के दौरान ही युवक की मौत हो गई। मामला संदिग्ध लगने पर अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है