आंवला। आंवला के मोहब्बत गंज गोटिया में तालाब पर अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई न होने पर रविवार को योगी विजय देवनाथ महाराज तहसील पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे और धरना प्रदर्शन की तैयारी करने लगे । तब तक सूचना मिलते ही एसडीएम आंवला एन राम पहुंच गए और उन्होंने उनकी समस्या को लेकर आश्वासन दिया।
इसके बाद एसडीएम के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया। आंवला एसडीएम एन राम ने बताया कुछ दिन पहले प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर कार्रवाई भी हुई है और 3 दिन में समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा अगर नक्शा दुरुस्ती का प्रकरण होता है तो जिलाधिकारी को भेजा जाएगा।