News Vox India
इंटरनेशनलखेलबाजारमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

योग गुरु सुखदेव महाराज मॉरीशस यात्रा कर बरेली पहुंचे , भक्तों ने किया जोरदार स्वागत

बरेली । अंतरराष्ट्रीय योग गुरु की पहचान रखने वाले योग गुरु मॉरीशस की अपनी यात्रा करके बरेली लौट आये है। उनका बरेली पहुंचने पर उनके चाहने वालों ने जोरदार स्वागत किया । बरेली पहुंचने पर योग गुरु महाराज सुखदेव ने कहा कि उन्होंने अपने मॉरीशस प्रवास के दौरान वहां के लोगों को योग  के साथ भारतीय संस्कृति से परिचय कराया साथ में यह भी बताया कि योग और ध्यान से उनके जीवन मे क्या क्या फायदे हो सकते है।
इस दौरान मॉरीशस के नेशनल चैनल ने उनका अध्यात्म पर साक्षात्कार किया जिसे मॉरीशस के साथ देश विदेश के लोगों ने देखा । साथ ही मॉरीशस में बसे भारतीयों के साथ वहां के नागरिकों ने भविष्य में जल्द बुलाने के निमंत्रण देने को कहा । महाराज सुखदेव ने बताया कि मॉरीशस के लोग शांति प्रिय है। वहां यहां के युवाओं के लिए कई संभावनाएं भी दिखती है। महाराज सुखदेव ने बताया कि उन्होंने अपने प्रवास के दौरान कुछ स्कूल कॉलेज के साथ सामाजिक संगठनों के बीच भारतीय महापुरुषों के बारे में बताया और भारतीय ग्रंथो में कही गई बातों से भी परिचय कराया।

Related posts

धनु राशि के जातकों को मिलेगा व्यापार में लाभ , जाने सभी अपना राशिफल,

newsvoxindia

 15 जिलों से मदरसों से जुड़ी रिपोर्ट आना बाकी  : मंत्री धर्मपाल सिंह 

newsvoxindia

सब्जियों के दामों में आये बदलाव, बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है सब्जियों के भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment