आंवला में मनाया गया योग दिवस , बड़ी संख्या में लोगो ने किया योगाभ्यास

SHARE:

आंवला।  नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर भुर्जी टोला में 10वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के साथ मनाया गया जिसमें योगाचार्य के रूप में डॉक्टर सुरेश, हरिशंकर, गवेन्द्र सिंह, दयाशंकर के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के योग, आसन, व्यायाम, प्राणायाम ,सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, उत्कटासन, कपालभाति आदि का अभ्यास कराया गया।

 

 

 

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक डॉक्टर सुरेश ,नगर कार्यवाह गौरवित, सहनगर कार्यवाह विपिन, सह नगर संघचालक सत्यपाल, सहजिला कार्यवाह धर्मवीर, जिला संपर्क प्रमुख आशुतोष अग्रवाल ,विद्यालय प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान, सूचना प्रभारी सुधांशु गुप्ता, आचार्य धर्मेंद्र कुमार, अखिल गुप्ता तथा समस्त छात्रों की उपस्थिति रही। तो वहीं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय आंवला, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उरला के द्वारा ब्लॉक रामनगर में खंड विकास अधिकारी सुखपाल सिंह, ए.डी.ओ पंचायत विष्णु दत्त शर्मा के सहयोग से दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।

 

 

योग प्रशिक्षक पुरुषोत्तम कुमार, बृजेश कुमार ,अर्चना गंगवार के द्वारा आम जनमानस को योग कराया गया। उनसे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। जिसमें उपस्थित डॉ राजीव कुमार, डॉ अनिल कुमार, रामरेखा (फार्मासिस्ट), धर्मपाल, सुनील कुमार, शैलेंद्र की सहभागिता रही और आंवला में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ महाराणा प्रताप सिंह की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

 

 

रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉक्टर एकता सिंह ने छात्र छात्राओं को योग के महत्व को बताया और प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर हिमांशु श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं और प्राध्यापकों को योग प्रशिक्षण प्रदान किया। प्राचार्य ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के महत्व के बारे में बताया, कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राम मूर्ति ने किया। इस अवसर पर विश्राम सिंह, विपिन कुमार, विनोद कुमार, विशाल बेंसन, कमल आदि का सहयोग रहा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!