बरेली। सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में रुहेलखंड विश्विद्यालय शूटिंग रेंज के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 गर्ल्स यश्वी शुक्ला ने सिल्वर मेडल हासिल कर सीबीएसई नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है।शूटिंग चैंपियनशिप जेपी पब्लिक स्कूल नोएडा में 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक आयोजित की गई। कोच मिसिरयर खां ने बताया कि अंडर-19 गर्ल्स में यश्वी शुक्ला ने 371/400 स्कोर कर सिल्वर मेडल जीता।
वहीं अंडर 14 मे आराध्या शुक्ला ने 366/400 8वीं रैंक हासिल। दोनों खिलाड़ी सगी बहनें हैं । वहीं ब्वायज वर्ग में छात्र और रेंज के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने 377/400 स्कोर कर 9वीं रैंक हासिल की। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह, क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर आलोक श्रीवास्तव, परिसर क्रीड़ा सचिव नीरज कुमार, रामप्रीत एवं तपन वर्मा आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।